झौका पवन का हुआ मगन,
बावरी पवन का मिज़ाज रूमानी,
क़दमों में घुँघरू , थिरक रहा तन,
तरु संग इठलाये, झूम रहा मन,
आँखों में झलके प्रेम की लगन,
बावरी पवन का मिज़ाज रूमानी,
भवरों संग प्रेम आलाप में झूमे,
महक फूलों की , फूलों संग घूमे,
छिपती-छिपाती पिया को बुलाती,
बावरी पवन का मिज़ाज रूमानी |
# अनीता सैनी
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें
anitasaini.poetry@gmail.com