ज़िंदगी ने की ज़िंदगी से वफ़ा,
नाम इश्क़ और मोहब्बत कह गया,
समा न सका जब दिल में,
अदब से बेवफ़ा कह गया |
सफ़र कुछ वक़्त का राह बदल गयी
तन्हा सफ़र में तन्हाइयों का हो गया,
सोख लिए अश्क़ धूप ज़िंदगी ने
बेदर्दी बेवफ़ा कह गया |
वक़्त के साथ चला राही हमसफ़र बन गया,
ज़िंदगी हसीं महबूब हमदम बन गया ,
मिल न सकी क़दमों की ताल,
बेअदवी से बेअदव कह गया |
मक़ाम ज़िंदगी
राह में मरघट आ गया,
खोज रहा इज्ज -ओ -जहां ,
वो खाली हाथ आ गया,
इस जहां का दयानतदार ,
बिन इन्फाज आ गया ,
मरघट में बैठा अकेला,
जहां को अदब से देखता रह गया |
# अनीता सैनी
जिंदगी ने की जिंदगी से वफ़ा,
जवाब देंहटाएंनाम इश्क़ और मोहब्बत कह गया,
समा न सका जब दिल में,
अदब से बेवफ़ा कह गया ||
बेहतरीन शायराना अंदाज मन को लुभा गई । वक़्त के साथ चला राही हमसफ़र बन गया, जिंदगी हसी महबूब हमदम बन गया मिल न सकी क़दमों की ताल, बेअदमी से बेअदब कह गया ||👌👌👌👌
आदरणीय पुरुषोत्तम जी - सह्रदय आभार आप का उत्साहवर्धन टिप्णी के लिए |
हटाएंसादर
बहुत सुन्दर और भावपूर्ण रचना ।
जवाब देंहटाएंसस्नेह आभार सखी
हटाएंसादर
बहुत सुंदर रचना।
जवाब देंहटाएंसस्नेह आभार ज्योति बहन
हटाएंसादर
अति उत्तम सखी।
जवाब देंहटाएंसस्नेह आभार प्रिय सखी
हटाएंसादर