Powered By Blogger

सोमवार, अगस्त 30

भरे भादवों बळ मन माही


 भरे भादवों बळ मन माही 

बैरी घाम झुलसाव है 

बदल बादली भेष घणेरा 

अंबरा चीर लुटाव है।।


उखड़ो-उखड़ो खड़ो बाजरो 

ओ जी उलझा मूँग-ग्वार

 हरा काचरा सुकण पड़ग्या

ओल्या-छाना करे क्वार

सीटा सिर पर पगड़ी बांध्या

दाँत निपोर हर्षाव है।।


हाथ-हथेली बजाव हलधर 

छेड़े रागनी नित नई

गीत सोवणा गाव गौरया

हिवड़े उठे फुहार कई

आली-सीली डोल्य किरण्या

समीरण लाड लडाव है।।


सुख बेला बरसाती आई

कुठलो काजल डाल रयो

 मेडा पार लजायो मनड़ो 

होळ्या-होळ्या चाल रयो

ठंडी साँस भरे पुरवाई

झूला पात झूलाव है।।


@अनीता सैनी 'दिप्ति'

शब्द =अर्थ 
घाणेरा=बहुत अधिक
लुटाव=लुटाना
उखड़ो-उखड़ो=रुठा-रुठा
सुकण=सुखना
ओल्या-छाना =छिपाना
सीटा=बाजरे की कलगी
सोवणा =सुंदर
आली-सीली =भीगी हुई
डोल्य = घूमना
कुठलो =अनाज डालने का मिट्टी का एक पात्र
होळ्या-होळ्या=धीरे -धीरे

बुधवार, अगस्त 25

विश्वास के मुट्ठीभर दाने


 विश्वास के मुट्ठीभर दाने 

छिटके हैं समय की रेत पर

गढ़े हैं धैर्य के छोटे-छोटे धोरे 

निष्ठित जल से सींचती है प्रभात।


सूरज के तेज ने टहनियों पर 

  टाँगा है दायित्त्व भार

चाँदनी के झरते रेशमी तार 

चाँद ने गढ़ा सुरक्षा का सुनहरा जाल।


ज़िम्मेदारियों का अँगोछा

कंधों पर डाल

खुरपी से हटाया है 

हवाओं ने  खरपतवार।


थकान के थकते पदचाप

दुपहरी में ढूँढ़ते शीतल छाँव

भावों की बल्लरियों पर 

लताओं ने बिछाया है बिछौना।


धूप दहलीज़ पर बैठ 

दिनभर करती है रखवाली

अँकुरित कोपलों की हथेली में 

 खिलने लगे हैं सुर्ख़ फूल।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

शनिवार, अगस्त 21

आज


 हवाओं में छटपटाहट

धूप में अकुलाहट है 

व्यक्त-अव्यक्त से उलझता

आशंकाओं  का ज्वार है।


तर्क-वितर्क के

 उखड़े-उखड़े चेहरे हैं 

कतारबद्ध उद्गार ढोती विनतियाँ  

आस को ताकता अंबर है।


पलकों से लुढ़कते प्रश्न

मचाया विचारों ने कोहराम है 

अभिमान आँखों से झरता 

कैसा मानवता का तिरस्कार है?


ज़ुकाम के ज़िक्र पर जलसा

खाँसने पर उठता बवाल है 

चुप्पी के कँपकपाते होंठ 

सजता नसीहत का बाज़ार है!


पुकारती इंसानीयत

पाषाण लगाते गुहार हैं

मूर्छित मिट्टी रौंदते अहं के पाँव 

स्वार्थ की रस्सी से बँधे विश्व के हाथ हैं!


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

शनिवार, अगस्त 14

लू



 तपती बालुका पर दौड़ती लू

फफोलों को पाँव से हटाती है

पदचाप धोरे दामन से मिटाती

सूरज बादलों से ढकती है।


मरुस्थल के मौन को तोड़ती 

 कहानियों के पन्ने झोंके संग पलटती है

पीठ पर लादे गोबर के कंडे 

हिय के संताप से झुलसाती है।


कोई  टीस उठी होगी हृदय में 

पलकों को खारे पानी से धोती है

सूखे पत्तों-सी झरती साँसें उठाए

धूप में गगरी उम्मीद की भरने निकलती है।


अश्रुभार गले में मुक्ताहार 

 स्वछंदता की ओढ़नी ओढ़ा करती है

वर्तमान की पूरती चौकी आटे से

सकारात्मकता का पाठ पढ़ाती है।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

मंगलवार, अगस्त 10

खोटी बाताँ बोल्यो सुंटो



 खोटी बाताँ बोल्यो सुंटो

सावण आय भड़काव जी

पात-पात पर नेह लुढ़काव

 विरहण पीर उठावे जी।।


छेकड़ माही मेह झाँकतो 

खुड़कावे हिय पाट झड़ी 

थळियाँ माही मुढ्ढो घाल्याँ 

कामण गाया खाट खड़ी 

भीगो मनड़ो आपे धड़के

लाज घणी मन आवे जी ।।


खारे जल स्यूँ नहाया गाल

कुणा कौडी छिपाई है

यादा सोवे सीली रजनी 

सौत आज पुरवाई है

झींगुर उड़े झाँझर झँकावे

दादुर टेर बुलावे जी ।।


गगरी पाणी लावे बदली 

मुछा ताव दे मेघ धनुष

वसुंधरा रे उजले रुप पर 

सतरंगी झालर इंद्रधनुष  

 रुठ्या-साज शृंगार ढोला 

डाळी फूल लटकाव जी।।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'


शब्द-अर्थ

सुंटो-बरसात की तेज बौछार

लुढ़काव-गिराना

छेकड़-सुराख़

थळियां -दहलीज़

कुणा-कोना

डाळी-टहनी

रुठ्या-रुठ गया

खुड़कावे-आवाज़ करना

पता-पत्ता

खोटी -झूठी,मिथ्या

बोल्यो -बोलना

लटकाव-लटका हुआ

सोमवार, अगस्त 2

अबोलापन

 अबोलापन

बाँधता  है 

संवाद से पहले

होनेवाली 

भावनाओं की

उथल-पुथल को

साँसों की डोरी से ।


मौन भी काढ़ता कसीदा 

आदतन विराजित

एक कोने में 

संवादहीनता ओढ़े

दर्शाता हृदय की गूढ़ता को ।


भाव-भंगिमा का

बिखराव 

एहसास के सेतु पर अकुलाहट 

समयाभाव

अपेक्षा का ज्वार  

गहरे

बहुत गहरे में

है डूबोता।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'