Powered By Blogger

गुरुवार, जून 22

मरुस्थल सरीखी आँखें


मरुस्थल सरीखी आँखें / अनीता सैनी 'दीप्ति'

उसने कहा-

मरुस्थल सरीखी आँखों में 

मृगमरीचिका-सा भ्रम जाल होता है

क्योंकि बहुत पहले

मरुस्थल, मरुस्थल नहीं थे 

वहाँ भी पानी के दरिया 

 जंगल हुआ करते थे 

 गिलहरियाँ ही नहीं उसमें 

गौरैया के भी नीड़ हुआ करते थे 

हवा के रुख़ ने उसे 

मरुस्थल बना दिया 

 अब 

कुछ पल टहलने आए बादल 

कुलांचें भरते हैं

अबोध छौने की तरह 

पढ़ते हैं मरुस्थल को 

बादलों को पढ़ना आता है

जैसे विरहिणी पढ़ती है 

उम्र भर एक ही प्रेम-पत्र बार-बार

वैसे ही

पढ़ा जाता है मरुस्थल को 

मरुस्थल होना

नदी होने जितना सरल नहीं होता 

सहज नहीं होता इंतज़ार में आँखें टाँकना 

इच्छाओं के

एक-एक पत्ते को झड़ते देखना 

बंजरपन किसी को नहीं सुहाता

मरुस्थल को भी नहीं 

वहाँ दरारें होती हैं 

एक नदी के विलुप्त होने की।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

11 टिप्‍पणियां:

  1. बेहतरीन अभिव्यक्ति।
    ----
    जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २३ जून २०२३ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (24-06-2023) को   "गगन में छा गये बादल"  (चर्चा अंक 4669)   पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    जवाब देंहटाएं
  3. मरुस्थल जब आंखों में उतार आये तो द्योतक होता है वक़्त के थपेड़ों को सहने के निशान दिखते नहीं लेकिन होते हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह! प्रिय अनीता ,लाजवाब सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. बेहद उम्दा रचना। किसी को नहीं सुहाता

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुंदर पंक्तियाँ।

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुन्दर रचना, बहुत गहरा भाव।

    जवाब देंहटाएं
  8. जैसे विरहिणी पढ़ती है

    उम्र भर एक ही प्रेम-पत्र बार-बार

    वैसे ही

    पढ़ा जाता है मरुस्थल को

    मरुस्थल होना
    बहुत सटीक, एवं सुन्दर...
    लाजवाब सृजन

    जवाब देंहटाएं
  9. गहरी अभिव्यक्ति होती है आपकी ... मरुस्थल ...

    जवाब देंहटाएं