Powered By Blogger

गुरुवार, अप्रैल 9

सिया पुकारे हे रघुनंदन


दृष्टि पटल से पलक उठी जब
गिरती-उठती करती वंदन ।
याद हृदय  में उन लम्हों की 
शीतल सुरभित बनती चंदन ।।

सजे सपने तुषार-कणों से 
गूँथ जीवन के मुक्ताहार ।
कुसुम खिला है मन-उपवन में  
मधुकर गुंजन मधुर मल्हार।
यादें हुई तिरोहित सहचर 
अंतर कंपित सोहे स्पंदन ।।

जीवन में प्रारब्ध है कठिन 
अनभिज्ञ सुध हिया में जागी ।
मूरत पी पलकन ने बाँधी
कैसी गहन लगन है लागी ।
जले पतंगे-सा ये जीवन ।
जन्म-जन्म का साथी बंधन ।।

नैनों से मोती झर जाते
भेद हिया के आप ही कहते 
जलती निशि की शीतल काया।
झुलसे पैर शलभ के कहते 
मन विकल वृक्ष-लतिकाओं का  
सिया पुकारे हे रघुनंदन ।।

©अनीता सैनी 'दीप्ति'

16 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा शुक्रवार (10-04-2020) को "तप रे मधुर-मधुर मन!" (चर्चा अंक-3667) पर भी होगी।

    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट अक्सर नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।

    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।

    आप भी सादर आमंत्रित है

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीया मीना दीदी मेरे नवगीत को चर्चा में स्थान देने हेतु.
      सादर

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज गुरुवार 09 एप्रिल 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सर संध्या दैनिक में मेरे नवगीत को स्थान देने हेतु.
      सादर

      हटाएं
  3. बहुत सुंदर रचना अनीता जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया आदरणीया दीदी
      सादर

      हटाएं
  4. वाह!!!
    बहुत ही सुन्दर लाजवाब नवगीत...
    जीवन में प्रारब्ध है कठिन
    अनभिज्ञ सुध हिया में जागी ।
    मूरत पी पलकन ने बाँधी
    कैसी गहन लगन है लागी ।
    जले पतंगे-सा ये जीवन ।
    जन्म-जन्म का साथी बंधन

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!!!
    बहुत ही सुन्दर लाजवाब नवगीत...
    जीवन में प्रारब्ध है कठिन
    अनभिज्ञ सुध हिया में जागी ।
    मूरत पी पलकन ने बाँधी
    कैसी गहन लगन है लागी ।
    जले पतंगे-सा ये जीवन ।
    जन्म-जन्म का साथी बंधन

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीया दीदी उत्साहवर्धक समीक्षा हेतु.
      सादर

      हटाएं
  6. पावन होली कीशुभकामनाएं......
    आप की लिखी.....
    इस खूबसूरत पोस्ट को......
    दिनांक 20/03/2022 को
    पांच लिंको का आनंद पर लिंक किया गया है। आप भी सादर आमंत्रित है।
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं