Powered By Blogger

सोमवार, मई 16

बुद्ध



निर्विकार के उठते हिलकोरे 

पग-पग पर करते प्रबुद्ध 

उर बहती प्रीत सरित 

ममता के पदचाप में बुद्ध।


श्वेत कपोत आलोक बिखेरे 

 मौन वाणी करुणा की शुद्ध 

बोधि-वृक्ष  बाँह फैलाए 

मानवता की छाप में बुद्ध।


मिलन-बिछोह न भेदे मन 

आकुलता संतोषी अबिरुद्ध 

दुःख दिगंबर भाव भरता 

पंछी के आलाप में बुद्ध।


हवा परतों में शील-प्रज्ञा

गीत कल्याणी गूँजे अनिरुद्ध 

मधु घुलता जन-जन हृदय में 

समता के हर जाप में बुद्ध।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'

27 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि के लिंक की चर्चा कल बुधवार (18-05-2022) को चर्चा मंच    "मौसम नैनीताल का"    (चर्चा अंक-4434)     पर भी होगी!
    --
    सूचना देने का उद्देश्य यह है कि आप उपरोक्त लिंक पर पधार कर चर्चा मंच के अंक का अवलोकन करे और अपनी मूल्यवान प्रतिक्रिया से अवगत करायें।
    -- 
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'    
    --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से आभार सर मंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर

      हटाएं
  2. बुद्ध यत्र - तत्र , सर्वत्र व्याप्त हैं । गहन भाव लिए रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर भावपूर्ण अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  4. हवा परतों में शील-प्रज्ञा
    गीत कल्याणी गूँजे अनिरुद्ध
    मधु घुलता जन-जन हृदय में
    समता के हर जाप में बुद्ध।
    बहुत सुन्दर सृजन ।

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह!बहुत सुंदर प्रिय अनीता । पंछी के आलाप में बुद्ध ,समता के हर जाप में बुद्ध ..वाह!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. सही कहा आपने। बुद्ध सर्वव्यापी हैं।

    जवाब देंहटाएं
  7. बुद्धं शरणं गच्छामि....अति पावन भाव।

    जवाब देंहटाएं
  8. बेनामी20/5/22, 10:10 am

    भावपूर्ण सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर !
    अपने जीवन में करुणा और प्राणिमात्र के प्रति प्रेम भाव रख कर ही भगवान बुद्ध को हम अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने के योग्य बन सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया मेरा संबल है और आशीर्वाद अनमोल।
      हृदय से अनेकानेक आभार।
      सादर प्रणाम

      हटाएं
  10. बहुत सुंदर गूढ़ रचना अनीता जी ।
    राग विराग सृष्टि संचालित
    पशु पक्षी पादप सब सिंचित
    कण कण में हो व्याप्त समर्पण
    सत्य,अहिंसा सच्ची सद्गति
    गर न अच्छा मार्ग खुले तो
    बुद्धम शरणम गच्छामि ।।

    जवाब देंहटाएं
  11. बुद्ध पर लिखी कमाल की रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सृजन सार्थक हुआ से सर, हृदय से आभार
      सादर

      हटाएं
  12. दी! बहुत अच्छी लगी यह कविता!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. भास्कर भाई अनेकानेक आभार आप का मनोबल बढ़ाने हेतु.
      सादर स्नेह

      हटाएं
  13. बेनामी29/5/23, 12:35 am

    Nice post thank you Stacey

    जवाब देंहटाएं