Powered By Blogger

शुक्रवार, अगस्त 7

ज़िंदगी


 मृगमरीचिका-सा भ्रम जाल फैलाती 
कभी धूप-सी जलाती है ज़िंदगी।
 बरसात बन भिगोती है कभी 
पेड़-सा आसरा बनती है ज़िंदगी।

सँकरी गलियों के मोड़-सी लगती 
 राह दिखाती है हाथ बढ़ाती हुई।
घनघोर निराशा में पीठ थपथपाती 
 तुम्हारी परछाई-सी है ज़िंदगी।

 दिवस को धकेलती-सी लगती 
 साँझ ढले लुटाती है अपनत्त्व।
कभी हर दिन का हिसाब माँगती
 फिर अँधरे में गुम हो जाती है ज़िंदगी।

 कभी आघात की बौछार करती 
 कभी अनुभव की सौग़ात थमाती
 तुहिन कणों-सी चमक लिए आती 
 दामन में सिमट हर्षाती है ज़िंदगी।

 दिनभर की बनती है थकान  
कभी अनायास मुस्कुराने लगती  
 तुम्हारे आने की आहट लिए  
अरमान बन खिल जाती है ज़िंदगी।


©अनीता सैनी 'दीप्ति'

31 टिप्‍पणियां:

  1. उत्तर
    1. आभारी हूँ सर। आपकी प्रतिक्रिया से रचना को प्रवाह मिला।
      सादर प्रणाम

      हटाएं
  2. जीवन के विभिुन्न रूपों का अच्छा चित्रण किया है आपने।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बहुत बहुत शुक्रिया सर आशीर्वाद बनाए रखे।

      हटाएं
  3. बहुत खूबसूरत सृजन । हर बन्ध पर वाह ही निकलता है अन्तर्मन से । जिन्दगी के उतार-चढाव को दर्शाती अनुपम रचना ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभारी हूँ मीना दी आपकी सारगर्भित प्रतिक्रिया हमेशा मेरा मनोबल बढ़ाती है।
      स्नेह आशीर्वाद बनाए रखे।

      हटाएं
  4. दिवस को धकेलती-सी लगती
    कभी साँझ ढले लुटाती है अपनत्त्व।
    कभी हर दिन का हिसाब माँगती
    अँधरे में गुम हो जाती है ज़िंदगी।

    बहुत ही सुंदर सृजन अनीता जी

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहे दिल से आभार कामिनी दीदी मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु ।

      हटाएं
  5. बहुत ही सुंदर अभिव्यक्ति, अनिता दी।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय ज्योति बहन उत्साहवर्धन करती प्रतिक्रिया हेतु।

      हटाएं
  6. दिनभर की बनती है थकान
    कभी अनायास मुस्कुराने लगती
    तुम्हारे आने की आहट लिए
    अरमान बन खिल जाती है ज़िंदगी।

    बहुत ही सुन्दर अभिवयक्ति अनीता |

    जवाब देंहटाएं
  7. आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल रविवार (09-08-2020) को     "भाँति-भाँति के रंग"  (चर्चा अंक-3788)     पर भी होगी। 
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।  
    सादर...! 
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'  
    --

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सर चर्चामंच पर स्थान देने हेतु ।
      सादर

      हटाएं
  8. ज़िंदगी के विभिन्न आयाम दर्शाने का उत्तम प्रयास है। ज़िंदगी को कविता में समेटना सहज नहीं है सबका अपना-अपना नज़रिया है उसे समझने का फिर भी कवयित्री ने संक्षेप में ज़िंदगी की कश्मकश को शब्दों में पिरोने का विचारणीय एहसास अभिव्यक्त किया है।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आभारी हूँ आदरणीय सर सुंदर सारगर्भित प्रतिक्रिया से रचना का मर्मस्पष्ट करने हेतु। मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु सादर आभार।
      सादर प्रणाम

      हटाएं
  9. वाह!सुंदर भावाभिव्यक्ति सखी ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहे दिल से आभार आदरणीय दी इस अपार स्नेह हेतु।

      हटाएं
  10. कभी आघात की बौछार करती
    कभी अनुभव की सौग़ात थमाती
    तुहिन कणों-सी चमक लिए आती
    दामन में सिमट हर्षाती है ज़िंदगी।

    बहुत सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार अनुज मनोबल बढ़ाती प्रतिक्रिया हेतु।
      सादर

      हटाएं

  11. बहुत ही सुन्दर

    जवाब देंहटाएं

  12. बहुत ही सुन्दर है

    जवाब देंहटाएं
  13. सँकरी गलियों के मोड़-सी लगती
    राह दिखाती है हाथ बढ़ाती हुई।
    घनघोर निराशा में पीठ थपथपाती
    तुम्हारी परछाई-सी है ज़िंदगी।
    वाह!!!!
    कोई अपना जब अपनी जिन्दगी बन जाय
    तो आसान हो जाती है जिन्दगी
    फिर प्यार मनुहार और इंतजार में
    यूँ ही गुजर जाती है जिंदगी
    बहुत ही भावपूर्ण.... अपनों की यादों और मन के भावों को इतनी खूबसूरती से सजाना कोई आपसे सीखे।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सुधा दीदी सारगर्भित समीक्षा से रचना को प्रवाह मिला।
      स्नेह आशीर्वाद बनाए रखे।

      हटाएं
  14. वाह! बहुत सुंदरता से जिंदगी का फलसफा बयाँ किया प्रिय अनिता आपने , सही है तुषार कणों सी है ज़िंदगी कभी लुभाती कभी भार है ज़िंदगी ।
    अभिनव सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. तहे दिल से आभार आदरणीय कुसुम दीदी अपनी मोहक प्रतिक्रिया से सृजन में जान डालने हेतु। आपके आने से अत्यंत ख़ुशी हुई।स्नेह आशीर्वाद बनाए रखे।

      हटाएं
  15. उत्तर
    1. सादर आभार आदरणीय सर मनोबल बढ़ाने हेतु।
      सादर

      हटाएं