Powered By Blogger

गुरुवार, मई 12

विरह



समय का सोता जब 
धीरे-धीरे रीत रहा था 
मैंने नहीं लगाए मुहाने पर पत्थर
न ही मिट्टी गोंदकर लगाई 
भोर घुटनों के बल चलती 
दुपहरी दौड़ती 
साँझ फिर थककर बैठ जाती 
दिन सप्ताह, महीने और वर्ष
कालचक्र की यह क्रिया 
 स्वयं ही लटक जाती 
अलगनी पर सूखने 
स्वाभिमान का कलफ अकड़ता 
कि झाड़-फटकार कर
रख देती संदूक के एक कोने में
प्रेम के पड़ते सीले से पदचाप  
वह माँझे में लिपटा पंछी होता 
विरक्ति से उनमुख मुक्त  करता
मैं उसमें और उलझ जाती 
कौन समझाए उसे 
सहना मात्र ही तो था 
ज़िंदगी का शृंगार
विरह मुक्ति नहीं 
इंतज़ार का सेतु चाहता था।


@अनीता सैनी 'दीप्ति'


36 टिप्‍पणियां:

  1. बढिया रचना शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेम के पड़ते सीले से पदचाप
    वह माँझे में लिपटा पंछी होता
    मुक्ति से अनजान मुक्त स्वयं से करता


    बेहतरीन रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति, अनिता दी।

    जवाब देंहटाएं
  4. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार १३ मई २०२२ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    सादर
    धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से आभार श्वेता दी मंच पर स्थान देने हेतु।
      सादर स्नेह

      हटाएं
  5. कमाल की अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  6. कौन समझाए उसे
    सहना मात्र ही तो था
    ज़िंदगी का शृंगार
    विरह मुक्ति नहीं
    इंतज़ार का सेतु चाहता था।---सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  7. मन न जाने कहाँ कहाँ भटकता है । धैर्य ही रख कर इंतज़ार करना होता है । गहन अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से अनेकानेक आभार आदरणीय संगीता दी जी.
      सादर आभार

      हटाएं
  8. बहुत सुन्दर रचना👌👌

    जवाब देंहटाएं
  9. सुन्दर एवं भावपूर्ण गद्य-गीत !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से अनेकानेक आभार आदरणीय सर।
      सादर प्रणाम

      हटाएं
  10. डॉ विभा नायक14/5/22, 1:54 pm

    👌👏👏👏🌹🌹🌹

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत खूब ... अनेक बिम्बों से सजी भावपूर्ण रचना है ...
    मन के भटकने के कई कारण हैं जिनको लिखा है आपने ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से आभार आदरणीय सर आपकी प्रतिक्रिया संबल है मेरा।
      सादर

      हटाएं
  12. अंतर के दर्द को उकेरती हृदय स्पर्शी पंक्तियाँ

    विरह मुक्ति नहीं
    इंतज़ार का सेतु चाहता था।

    गज़ब !
    आद्रता समेटे विरह श्रृंगार।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से अनेकानेक आभार आदरणीय दी जी।
      सादर स्नेह

      हटाएं
  13. बेनामी15/5/22, 8:51 am

    ब्लॉग पर मिले विरह में पगे भाव। उत्कृष्ट रचनाओं का तांतां।
    भावों से उबरे जीवन वैराग्य में डूब जायेगा।
    बधाई स्वीकारे आदरणीया।

    जवाब देंहटाएं
  14. शायद कभी राधा और मीरा ने भी यही कहा हो.... हृदह को भेदती हुई ....बहुत ही सुन्दर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से अनेकानेक आभार प्रिय दी जी
      सादर स्नेह

      हटाएं
  15. विरह की व्यथा का का जीवंत चित्रण !
    बाबा फ़रीद ने ने पंजाबी में कहा था जिसे फिर हिंदी में भी कहा गया -
    'कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खइयो मांस,
    दो नैना मत खाइयो, मोहे पिया मिलन की आस.'

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपकी प्रतिक्रिया संबल है सर मेरा।
      आशीर्वाद बनाए रखें।
      सादर स्नेह

      हटाएं
  16. बहुत भावपूर्ण और सकारात्मक अहसास पेश करती रचना.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. हृदय से आभार आदरणीय भास्कर भाई आपकी प्रतिक्रिया संबल है।
      सादर स्नेह

      हटाएं